innerbanner

मुख्यमंत्री जहां एक तरफ गौरव यात्रा कर रही हैं, वही दूसरी ओर किसानो की शव यात्रा निकल रही है” : सचिन पायलट

सचिन पायलट : आने वाले प्रदेश चुनावों पर बातचीcत

Jaipur, 12 August 2018 – “74 दिनों तक वसुंधरा राजे और अमित शाह ने जो मौन युद्ध लड़ा, उसके बारे में कोई बात नहीं करता, BJP 74 दिनों तक भी अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई ,राजस्थान के प्रति प्रधानमंत्री जी ने बेरुखी रखी”, यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट ने टॉक जर्नलिज्म  के पांचवें अधिवेशन के अंतिम दिन,रविवार को  “बैटल ग्राउंड राजस्थान” सेशन के दौरान कहे|

 सेशन के दौरान सचिन पायलट ने अपनी पार्टी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने अलग अलग व्यक्तित्व को अलग-अलग जिम्मेदारी दी ,मुझे इस बात की भी खुशी है कि माननीय अशोक गहलोत जी को राष्ट्रीय परिपेक्ष की जिम्मेदारी दी गई है| कांग्रेस की रणनीति के बारे में बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा “आने वाले चुनावों में हमारा सामूहिक उद्देश्य यही है कि हम बीजेपी को राजस्थान से उखाड़ फेंके”|

प्रदेश में 1 दिन पहले शनिवार 11 अगस्त 2018 को हुई कांग्रेस की रैली के बारे में बात करते हुए पायलट ने कहा कि कल हमारा एक सफल कार्यक्रम रहा, जिसमें राहुल गांधी जी का जयपुर शहर ,जहां पर बीजेपी के कुछ नेताओं को गलतफहमी रहती है कि यह हमारा सबसे बड़ा गढ़ है, भव्य स्वागत किया गया और यह आयोजन काफी सफल रहा|

ऑडियंस में बैठे विद्यार्थियों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “आलोचना करना लोकतंत्र में गलत नहीं है, यह लोकतंत्र का ही एक हिस्सा है, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत सम्मान करता हूं पर अगर कुछ गलत होगा तो हम आलोचना करेंगे और इससे हमें कोई नहीं रोक सकता|

Text:  Rupali Soni and Kunal Bhatnagar|  Photo: Rupali Soni | Copy edit: Rupali Soni | Photo desk: Anu Sonia A |Editorial coordination: Jyoti Mamnani

This report was filed during Live Newsroom workshop conducted by IIDJM at Talk Journalism 2018. 

 

 

404
X